बॉलीवुड सितारों की ज़िन्दगी लार्जर देन लाइफ से कम नहीं होता, चाहे उनके रहन सहन हो या उनके कार या बंगले। इन सितारों के घर या बंगले किसी शीशमहल से कम नहीं और यह परियो के कहानियो में दिखाई जाने वाले महल प्रतीत होते है । वास्तव में यह बंगले अद्भुत है कि आम इंसान इनकी कल्पना भी नहीं कर सकता।
शाहरुख़ खान का मन्नत
शाहरुख खान ने बांद्रा के बैंडस्टैंड में छह मंजिला बंगला बनाया है जो मन्नत के नाम से जाना जाता है जिसमें बड़े से ड्राइंग रूम, लाइब्रेरी, जिम, स्विमिंग पुल, ऑफिस, गेस्ट रूम, एंटरटेनमेंट रूम से लेकर बेसमेंट कार-पार्किंग एरिया और भी बहुत कुछ है। इस बंगले की अनुमानित कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जाती है।


सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट
सलमान खान अपने परिवार बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते है और पिछले 40 सालो से रहते है। अनुमानतः गैलेक्सी अपार्टमेंट 1079 स्क्वायर मीटर एरिया में फैला हुआ है और इसकी कीमत 60 करोड़ के आस पास है।


[Read Also: Manushi Chhillar Photos: Hot, Sexy and Beautiful photos of Miss World 2017 Manushi Chillar ]
अमिताभ बच्चन का जलसा
जुहू स्थित अमिताभ बच्चन का दो मंजिला बंगला जलसा 10,125 स्क्वेयर फिट है और और अमिताभ अपने पुरे परिवार के साथ इसी बंगले में रहते है। अनुमानतः इसकी कीमत 160 करोड़ है।



राजेश खन्ना का आशीर्वाद
बांद्रा के कार्टर रोड पर राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद उन्होंने डिम्पल कपाड़िया से शादी करने के बाद राजेंद्र कुमार से खरीदा था। पहले इसका नाम डिम्पल था जिसे राजेश खन्ना ने बदलकर आशीर्वाद कर दिया था। इस बंगले की कीमत 90 करोड़ के आसपास है और उनकी मौत के बाद मुंबई के बिजनेसमैन ने खरीद लिया और ऐसा कहा जा रहा है कि वो इसे तोड़कर मल्टी अपार्टमेंट मनाएगा मगर उसका नाम आशीर्वाद ही रहेगा। आशीर्वाद बंगले की कीमत 90 करोड़ बताया जा रहा है।

अक्षय कुमार का प्राइम बीच
अक्षय कुमार का प्राइम बीच जुहू में स्थित है और कहते है इस बंगले का इंटीरियर और एक्सटेरियर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना के किया है। इस बंगले की कीमत 80 करोड़ है।
